राहुल गांधी के बस्तर प्रवास की जानकारी 10 तक मिलने की संभावना – राजीव शर्मा

जगदलपुर।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के न्योता के बाद राहुल गांधी के बस्तर दौरे को लेकर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि राहुल गांधी अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचेंगे। यहां बस्तर जिले के साथ-साथ दंतेवाड़ा और अन्य जिलों का भी वह दौरा करेंगे। वहीं बस्तर जिले में राहुल गांधी के प्रवास को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि संभवत: राहुल गांधी 15 सितंबर के बाद कभी भी बस्तर पहुंच सकते हैं। 10 सितंबर तक राहुल गांधी के प्रवास की प्रोटोकॉल आने की पूरी संभावना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर पहुंच रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रवास को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी 02 दिनों तक बस्तर प्रवास पर रहेंगे, और यहां विभिन्न महिला स्व सहायता समूह से मुलाकात करने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखेंगे, साथ ही झीरम घाटी में शहीदों को श्रद्धांजलि देने भी राहुल गांधी के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि, राहुल गांधी जिले के सभी विकास कार्यों को देखेंगे। साथ ही यहां राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की भी जानकारी लेंगे और विभिन्न महिला स्व सहायता समूह से भी मुलाकात करेंगे। वहीं जगदलपुर ब्लॉक के माड़पाल में भी राहुल गांधी के सभा होने की सभांवना जताई गई है। इसके अलावा राहुल गांधी ग्राम आसना में बन रहे ट्राइबल म्यूजियम का भी अवलोकन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *