यमुनोत्री धाम की यात्रा कूच कर रहे व्यापारियों को पुलिस ने रोका  

उत्तरकाशी।

चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर बुधवार को यमुनोत्री धाम कूच कर रहे यमुना घाटी के होटल व्यवसायियों टैक्सी यूनियन व अन्य पर्यटन व्यवसायियों को पुलिस ने जानकीचट्टी में ही रोक दिया। जिस पर सभी पर्यटन व्यवसायियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से जल्द चारधाम यात्रा सुचारु करने की मांग की। बुधवार को होटल एसेसिएशन, व्यापारी, टैक्सी मैक्सी संचालक सहित पर्यटन गतिविधियों से जुड़े लोगों का जत्था होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन राणा के नेतृत्व में यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए रवाना हुए। लेकिन पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीम ने उन्हें यमुनोत्री धाम पहुंचने से पहले ही जानकीचट्टी में रोक दिया। जिस पर सभी पर्यटन व्यवसायियों ने नाराजगी जताई और सरकार के विरूद्ध जमकर प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटक बड़ी संख्या में जुट रहे हैं, लेकिन चारधाम यात्रा बंद की गई है। उन्होंने कहा कि यात्रा प्रारंभ न होने से उनके समक्ष बैंक से लिए गए ऋृण की किस्त, बिजली पानी, सीवर टैक्स सहित कर्मचारियों का वेतन व परिवार लालन पालन का खर्चा उठाना दूभर हो गया है। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। और बैंक ऋध कि किस्त मार्च 2023 तक स्थगित रखने व ब्याज की किस्त प्रतिपूर्ति शासन द्वारा किये जाने, 2020 से मार्च तक बिजली एवं पानी बिल माफ करने की मांग की। इस मौके पर राजेंद्र रजवाण, अजय चौहान, नरेश रमोला, प्रेम चौहान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *