जमोली में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत
अल्मोड़ा। विकासखंड की सीमा से लगे ग्राम जमोली में काफी समय से गुलदार का आतंक व्याप्त होने से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं। गांव निवासी पूर्व शिक्षक लाल सिंह अधिकारी ने बताया कि गुलदार ग्रामीणों के कई मवेशियों को निवाला बना चुका है। रात के अलावा कई बार दिन के वक्त भी गुलदार विचरण कर रहा है। इससे ग्रामीण बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर रहे हैं। खेतों में काम और मवेशियों के लिए चारा लाने का भी साहस ग्रामीण नहीं जुटा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजड़ा लगाने की मांग की है।