ठांटा और चौकी को उत्कृष्ट ग्राम पंचायत का सम्मान
चम्पावत। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चम्पावत जिले की दो ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट ग्राम पंचायत के सम्मान से नवाजा गया है। जिसमें लोहाघाट की ठांटा और चम्पावत की चौकी ग्राम पंचायत शामिल है। ग्राम पंचायत को सम्मानित किए जाने पर ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए इसे बड़ी उपलब्धि बताया। सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी ने लोहाघाट विधानसभा की ग्राम पंचायत ठांटा के ग्राम प्रधान मोहित पाठक और चम्पावत विधानसभा की ग्राम पंचायत चौकी के प्रधान मोहन चंद्र पांडेय को ग्राम पंचायतों में स्वच्छता, पेयजल, कूड़ा प्रबंधन, स्वरोजगार, आंगनबाड़ी, सरकारी स्कूलों में स्वच्छता एवं बेहतरीन कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।