पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
चम्पावत। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और चम्पावत के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने पड़ोसी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पड़ोसी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भाजपा नेता कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह पिथौरागढ़ चुंगी के पास अपने होटल की छत पर रिपेयरिंग का काम कर रहा था। तभी पड़ोसी नवीन ज्याल उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। आरोप लगाया कि गाली देने से मना करने पर वह हाथापाई में उतारू हो गया, और जान से मारने की धमकी देने लगा। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि भाजपा नेता दीप पाठक की तहरीर पर पड़ोसी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।