जुआ खेलते आठ जुआरी धरे
रुद्रपुर। खटीमा पुलिस ने झनकट से आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। झनकट चौकी प्रभारी पंकज महर को सूचना मिली कि झनकट में जुआ खेला जा रहा है। इस पर एएसपी वीर सिंह और एसएसआई अशोक कुमार ने टीम गठित कर सितारगंज रोड झनकट में लाल सिंह बोरा के आंगन में छापा मारा। जहां जुआ खेलते हुए आठ लोग पुलिस ने दबोच लिए, जबकि मकान मालिक लाल सिंह बोहरा मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों में किशन सक्सेना निवासी अजीतपुर रोड थाना बरा पुलभट्टा, जसवीर सिंह चौहान निवासी दूध डेयरी कंजाबाग, राजीव सक्सेना निवासी शिव कॉलोनी, अमित कुमार गुप्ता निवासी वार्ड संख्या दो सितारगंज, धीरपाल निवासी मकान नंबर 583 रलवे स्टेशन के पास भोजीपुरी थाना बरेली, ईशु सक्सेना निवासी पुरानी सब्जी मंडी खटीमा, सुखदेव सिंह अमाऊं, उमेश गंगवार निवासी ग्राम भंगा थाना पुलभट्टा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यहां जुआ खेलने के लिए ऊधमसिंह नगर जनपद के अलावा पीलीभीत, बरेली आदि से भी जुआरी आ रहे थे। यहां लाखों की बाजी लगाई जा रही थी।