खेत से 45 कुंतल गन्ना चोरी
रुड़की। करौंदी निवासी हनीफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी जमीन इमली रोड पर है। जिसमें वह दो दिन से गन्ने की छिलाई कर रहा था। लगभग 45 क्विंटल के करीब गन्ने की छिलाई हो चुकी थी। सोमवार की सुबह जब वह गन्ने की छिलाई के लिए खेत में पहुंचा तो छिला हुआ गन्ना गायब मिला। उसने पुलिस से जांच करने की मांग की है।