बंधक बनाकर महिला से दुष्कर्म, नशीली दवा पिलाने का आरोप
भोपाल,
अयोध्या नगर इलाके में एक महिला को बंधक बनाने, दुष्कर्म करने, नशीली दवा तथा फिनाइल पिलाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक महिला मीडियाकमी है। महिला ने मकान मालिक के भतीजे कपिल प्रजापति की गलत हरकतों को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद से कपिल नाराज था। 14 जून को वह बातचीत के बहाने अपने साथ लेकर अयोध्या नगर स्थित मकान पर पहुंचा और वहां उसे बंधक बना लिया। इस दौरान उसने दुष्कर्म भी किया और नशीली दवा तथा फिनाइल पिला दिया। 17 जून को महिला ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने उसे बाहर निकाला। केस दर्ज कर लिया गया है।