32 मकानों में सत्यापन बगैर रहते मिले किरायेदार
ऋषिकेश
रानीपोखरी और ऋषिकेश क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने सत्यापन जांच के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 300 लोगों का सत्यापन किया गया। इसके साथ ही सत्यापन के बगैर किरायेदार रखने पर 32 मकान मालिकों पर तीन लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कोतवाली पुलिस की चार टीमों ने चंद्रभागा, आवास-विकास, शिवाजीनगर, गुमानीवाला, रूषाफार्म और आईडीपीएल में अभियान चलाकर किरायेदारों के सत्यापन की जांच की। इस दौरान पुलिस ने 150 लोगों का सत्यापन किया।
किरायेदारों के सत्यापन में लापरवाही पर 18 मकान मालिकों के चालान कर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार की अगुवाई में पुलिस ने रानीपोखरी में सत्यापन अभियान में 14 मकान मालिकों पर किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर कार्रवाई की। एक लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए इनका चालान किया। बगैर दस्तावेजों के मिली पांच बाइकों को भी पुलिस ने चेकिंग में सीज कर दिया। एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए संदिग्धों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाने के निर्देश सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस को दिए हैं। इसी क्रम में यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने में लोगों से सहयोग की अपील भी की है।