रजत जयंती समारोह में नौनिहालों ने दी शानदार प्रस्तुति
विकासनगर
सहसपुर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय महमूदनगर का रजत जयंती समारोह मनाया गया। रविवार को आयोजित समारोह में नौनिहालों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि शंकरपुर-हुकूमतपुर की ग्राम प्रधान बेबी मौर्य ने किया। प्रधान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षक और अभिभावक नौनिहालों की प्रतिभाओं से रूबरू होते हैं। इसके साथ ही बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है। कहा कि किताबी ज्ञान के साथ ही शिक्षणेत्तर गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान दिया जाना भी जरूरी है।
समारोह के तहत बच्चों ने संगीत, लोकगीत, लोक नृत्य, बॉलीवुड फ्यूजन समेत जौनसारी, गढ़वाली, कुमाउनी लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। इसके साथ ही राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य स्नेहलता ने विद्यालय के 25 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत, संजय कुमार, सीआरसी अर्जुन बिष्ट, नारायण दत्त जोशी आदि मौजूद रहे।