मदरसा छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया हुनर
विकासनगर
मदरसा तहफीजुल कुरान जूनियर हाईस्कूल बुलाकीवाला में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने आधुनिक तकनीक को दर्शाते हुए प्रोजेक्ट, मॉडल प्रस्तुत किए। विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे द डिवाइन स्कूल के प्रबंधक नसीम प्रबंधक ने छात्रों को बताया कि किसी भी काम को करने के लिए उसका टाइम मैनेजमेंट और प्रतिभा का चयन बहुत जरूरी है। बिना टाइम मैनेजमेंट के किसी भी कार्य में आप अपना शत प्रतिशत नहीं दे सकते। समाजसेवी फतेह आलिम ने कहा कि बच्चों की सही शिक्षा के लिए अभिभावकों का जागरूक होना भी बहुत जरूरी है।
प्रदर्शनी के दौरान छात्रों ने सोलर प्लांट, सूर्य ग्रहण, ग्रीन हाउस प्रभाव, पुलिस स्टेशन, स्मार्ट सिटी, पवन ऊर्जा, सौर मंडल को थ्री डी मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया। प्रोग्राम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के 32 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल भी वितरित किए गए। इस दौरान द रूरल एजुकेशन एंड सोशल वेलिफियर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, शमीम खान, मदरसा के प्रबंधक अब्दुर्रहमान, मौलाना मुशर्रफ, मौलाना असरार अहमद, खालिद हसन, नाजिम मलिक, सलाउद्दीन, गुलफाम, आफिया, महविश, हस्सान, अम्मार, आएशा आदि मौजूद रहे।