विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारी में जुटी बीजेपी, काँग्रेस और आप…   ऐसा रहा पहला सप्ताह

देहरादून।

विधानसभा चुनाव-2022 आचार संहिता का पहला सप्ताह प्रचार के लिहाज से फीका – फीका रहा। इस दौरान भाजपा- कांग्रेस का मुख्य समय जहाँ टिकट वितरण की माता पच्ची में बीता वहीं ज्यादातर जगह टिकट घोषित कर चुकी आप ने वर्चुअल संवाद के साथ ही डोर टू डोर प्रचार में भी स्टार प्रचारकों को उतार माहौल गरमाने का काम किया।
भाजपा : सत्ताधारी दल भाजपा का पहला सप्ताह टिकट वितरण की बैठकों में ही निकला। इस दौरान पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षकों को भेजकर कार्यकर्ताओं के बीच रायशुमारी पूरी की। इसके बाद पर्यवेक्षकों ने पैनल तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को सौंपे, जहाँ से फाइनल लिस्ट अब दिल्ली केंद्रीय नेतृत्व के पास पहुंच गई है। भाजपा का प्रचार अभी मुख्यरूप दावेदारों की तरफ से ही निजी तौर पर किया जा रहा है। टिकट वितरण प्रक्रिया  पूरी होने के बाद ही पार्टी के पूरे चुनावी रंग में आने की उम्मीद है।
कांग्रेस : मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी बीते सप्ताह मुख्य रूप से टिकट वितरण में ही उलझी रही। फिर भी पार्टी की तरफ से पूर्व सीएम हरीश रावत ने वर्चुअल मंच कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान संभाली । इस दौरान रावत विधानसभावार लोगों से सीधा संवाद करते रहे। अब तक रावत हल्द्वानी,धनोल्टी, जसपुर, जागेश्वर, कपकोट, केदारनाथ, लालकुआं, भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ सोशल मीडिया के जरिए रैलियां कर चुके हैं। चुनाव के उम्मीदवार तय करने की मशक्कत के बीच भी रावत वर्चुअल रैलियों के लिए पूरा वक्त निकाल रहे हैं। प्रचार के मामले में कांग्रेस के बाकी नेता जरूर अभी रावत से कोसो पीछे हैं। कांग्रेस के ऑफिशियल पेज पर भी गतिविधियां जारी हैं।
आप : आप ने इस दौरान रोज एक वर्चुअल संवाद आयोजित किया। साथ ही मनीष सिसोदिया जैसे स्टार प्रचारक को टिहरी और रुद्रपुर में डोर टू डोर प्रचार के लिए उतारा। पहले सप्ताह में आप ने नव परिवर्तन संवाद के जरिए अपने प्रमुख नेताओं के संवाद आयोजित किए। जिसमें रोज एक नेता, उत्तराखंड की जनता से वर्चुअल मंच पर रू ब रू हुआ। इसके साथ ही आप ने घर घर दस्तक अभियान के तहत मनीष सिसोदिया को टिहरी और रुद्रपुर में प्रचार के लिए उतारा। आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने भी इस दौरान अपनी विधानसभा गंगोत्री में पांच दिन का जनसम्पर्क किया। इस दौरान आप ने तीन अलग अकग।लिस्ट में 51 प्रत्याशियों की भी घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *