क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का प्रदर्शन

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दीनदयाल पार्क में 02 मांगों को लेकर धरना दिया गया। क्षैतिज आरक्षण व राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का निर्णय लिया गया। राज्य आंदोलनकारी वेद प्रकाश शर्मा, विमला बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री इन बिन्दुओं पर सिर्फ आश्वासन से काम चला रहे हैं। सरिता गौड़, मुन्नी खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वह महिलाओं के संघर्ष को याद करें और जल्द चिन्हीकरण कर इस अध्याय को समाप्त करें। प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, विक्रम भण्डारी, सुरेश नेगी ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से अपील की है कि पिछले 10 वर्षो से राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण बहाल करने और पिछले 07 वर्षो से चिन्हीकरण के लम्बित मामलों का कोई भी जिला प्रशासन निस्तारण नहीं कर पाया। पुष्पलता सिलमाना, सुलोचना भट्ट, सत्या पोखरियाल, अरुणा थपलियाल ने कहा कि वह सोमवार से शहीद स्मारक पर पीड़ित राज्य आंदोलनकारी 10% क्षेतीज आरक्षण की पुनर्बहाली को लेकर धरना देंगे। संचालन पूरण सिंह लिंगवाल ने किया। मौके पर जगमोहन सिंह नेगी, वेद प्रकाश शर्मा, विक्रम भण्डारी, केशव उनियाल, रामलाल खंडूड़ी, देवेश्वरी रावत, बीर सिंह रावत, विनोद असवाल, क्रांति कुकरेती, हरी सिंह मेहर, मोहन खत्री, प्रमोद पंत, गणेश डंगवाल, विरेन्द्र गुसाईं, चन्द्र किरण राणा, मुंशीलाल बिज्लवाण, जयदीप सकलानी, विपिन बलूनी, राकेश पांथरी, हरजिंदर सिंह, रघुवीर सिंह तोमर, नरेन्द्र सिंह रावत, बिल्लू बाल्मिकी, सुशील चमोली मौजूद थे।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों का सत्याग्रह आज से
देहरादून। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने क्षैतिज आरक्षण को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप और केंद्रीय प्रवक्ता महेश जोशी ने कहा कि संयुक्त आंदोलनकारी मंच आज सोमवार से सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर रहा है। इसमें राज्य आंदोलनकारियों के साथ तमाम संगठन शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *