हेलीकॉप्टर से होगी टपकेश्वर शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा
देहरादून। भगवान श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर की 22वीं भव्य शोभायात्रा सोमवार को शहर में धूमधाम से निकलेगी। शोभायात्रा पर मार्ग में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा आकर्षण का केन्द्र रहेगा। शोभायात्रा में कोई कोर कसर न रहे इसके लिए मंदिर सेवादल की टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी है। टपकेश्वर मंदिर को भव्यता से सजाया गया है। शोभायात्रा का समय ऐसा रखा गया है कि जिससे दोपहर बाद स्कूलों की छुट्टी के समय बच्चों व अभिभावकों को जाम में न फंसना पड़े। शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरु होगी और शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए देर शाम टपकेश्वर पहुंचेगी। पिछले दो माह से शोभायात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही है। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। श्री महंत कृष्ण गिरी महाराज व दिगम्बर भरत गिरी महाराज ने बताया कि शोभायात्रा में पहली बार अष्ट विनायक के आठ स्वरुपों वरदविनायक, चिंतामणि, गिरिजात्मक, मयूरेश्वर, सिद्धविनायक, बल्लालेश्वर, विछनेश्वर, महागणपति के दर्शन होंगे। श्री टपकेश्वर के दूधेश्वर, तपेश्वर, देवेश्वर व ब्रह्मलीन महंत मायागिरी महाराज के डोले, शिव बारात, खाटू श्याम, 56 भोग, पार्थिव शिवलिंग, पंचमुखी हनुमान की झांकियां, महाकाल उज्जैन की भस्म आरती भी रहेगी। जबलपुर, दिल्ली, सहारनपुर से चर्चित बैंड पार्टियां अपनी रंगत बिखेरेंगी। मीडिया प्रभारी विनय वर्मा ने बताया कि शोभायात्रा शाम तीन तक शहर के आंतरिक हिस्से में ही रहेगी, ताकि स्कूलों की छुट्टी के समय अभिभावकों व छात्रों को परेशानी न हो। सम्पूर्ण यात्रा में पचास लोगों की दो सफाई टीम उस मार्ग को साफ करती हुई चलेंगी जहां जहां शोभायात्रा गुजरेगी। वहीं दोपहर में एक बजे से टपकेश्वर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी शुरू हो जाएगा