विद्युत शिविर में बीस शिकायतें दर्ज

विकासनगर। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सीजीआरएफ) देहरादून की ओर से कालसी में आयोजित शिविर में 20 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मंच ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अन्य सभी समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए मंगलवार को कालसी ब्लॉक सभागार में शिविर आयोजित किया गया। विकासनगर और जौनसार बावर क्षेत्र के कई उपभोक्ता शिविर में शिकायत दर्ज करने पहुंचे। सुनवाई के बाद इनमें से 20 शिकायतों को पंजीकृत किया गया। मंच के न्यायिक सदस्य त्रिभुवन सिंह ने बताया कि इस एक दिवसीय शिविर में दर्ज की गई शिकायतों में से अधिकांश खराब मीटर न बदले जाने, नयां कनेक्शन मिलने में देरी होने, गलत बिल में सुधार न किए जाने, पैसा जमा करने के बावजूद बिल में राशि जुड़ने, खराब ट्रांसफार्मर समय पर न बदले जाने और लो वोल्टेज की समस्या दूर न किए जाने से संबंधित थीं। बताया कि उपभोक्ता को तत्काल राहत पहुंचाना ही मंच की प्राथमिकता रही है। समय-समय पर इस तरह के शिविर विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाते हैं। कोशिश यह रहती है कि दूर दराज के क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जाएं। शिविर में मंच के तकनीकी सदस्य सईद अहमद, उपभोक्ता सदस्य दीपक फरस्वान, विद्युत वितरण खण्ड विकासनगर के अधिशाषी अभियंता प्रदीप कुमार, एसडीओ अशोक कुमार, एसडीओ मापक योगेश प्रजापति, जेई केशर सिंह चौहान, मातवर सिंह, आशू कुमार, कयूम खान, भूपाल सिंह तोमर, रजनीश भट्ट, केदार सिंह नेगी, सुनील बिष्ट समेत विभाग के कई कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *