कोठा बैंड-पंजिया मोटर मार्ग निर्माण में लापरवाही बरतने की शिकायत

विकासनगर। कोठा बैंड-पंजिया मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान घटिया गुणवत्ता और अनियमितता की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों का कहना है मार्ग के शुरुआती चार किमी के हिस्से के निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्राम प्रधान सुरेश खन्ना, पूर्व प्रधान सुल्तान सिंह बिष्ट, विरेंद्र सिंह बिष्ट, जयपाल बिष्ट, गुमान सिंह ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरु किया गया था, लेकिन मार्ग की कटिंग मानक के अनुरूप नहीं की गई है। मोड़ों पर मार्ग अति संकरा होने के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही किमी चार पर बीती बरसात में भू धंसाव हुआ है, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया गया। बताया कि इस मार्ग पर ग्रामीण अपनी नगदी फसलों को मंडी तक पहुंचाने के लिए रात में सफर में करते हैं, ऐसे में हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। निर्माणाधीन इस मार्ग के घटिया गुणवत्ता की शिकायत कई बार पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से की जा चुकी है, बावजूद इसके कोई भी जिम्मेदार अधिकारी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि मानकों के अनुसार मार्ग निर्माण नहीं होने पर निर्माण कार्य रुकवा दिया जाएगा। उधर, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि संबंधित एसडीओ को मौके पर भेजकर ग्रामीणों की शिकायत का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *