क्षेत्राधिकारी व आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
घोसी, मऊ,
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को घोसी थाना क्षेत्र के मझवारा बाजार, रघौली बाजर, व घोसी नगर स्थित अंग्रेज़ी शराब की दुकानों पर क्षेत्राधिकारी घोसी राजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सुशील कुमार ने क्षेत्र की अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान सहित बियर की दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक को भी देखा। साथ ही फैली गंदगी को देख उन दुकानों के अनुज्ञापियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही साथ उन्होंने दुकानों पर साफ सफाई के साथ साथ दुकानों पर किसी को न पीने की सख्त हिदायत दी। प्रशासन की इस कारवाई से शराब दुकान के अनुज्ञापियों व सेल्समैनों में हडक़ंप मचा रहा। वहीं घोसी क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह एवं आबकारी निरीक्षक सुशील कुमार ने दुकानदारो को शख्त हिदायत देते हुये कोविड का पालन करने के साथ ही माक्स लगा कर दुकान पर बैठने की हिदायत दी।