रामानुज मठ के महंथ के निर्देशन में स्थानीय निवासी चंदन ने ‎किया अनुष्ठान

गया

मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को बिहार के गया में चल रहे विश्वप्रसिद्ध मेले में सामूहिक पिंडदान किया गया। विष्णुपद मुहल्ला के स्थानीय निवासी चंदन कुमार सिंह ने रामानुज मठ के महंथ स्वामी जगतगुरु वेंकटेश प्रपन्नाचार्य के निर्देशन में देवघाट पर सामुहिक पिंडदान किया। इसमें मणिपुर हिंसा, ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना, लद्दाख दुर्घटना, तुर्की-सीरिया में भूकंप और रूस-यूक्रेन युद्ध समेत दुनिया में अलग-अलग हादसों में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए यह सामूहिक पिंडदान का अनुष्ठान कर फल्गु नदी में तर्पण देकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस मौके पर चंदन कुमार ने बताया कि इस तरह का सामूहिक पिंडदान करने की शुरुआत उनके पिता द्वारा की गई थी ताकि उन्हें भी मोक्ष मिल सके जिनके उत्तराधिकारी गयाजी तीर्थ पहुंचकर ‎दिवंगतों का श्राद्ध करने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता सुरेश नारायण सिंह वर्ष 2001 से 2013 तक प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के लिए सामूहिक पिंडदान करते थे। पिता की मृत्यु के बाद वर्ष 2014 से अब तक वह लगातार प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों का पुत्र बनकर पिंडदान करवा रहे हैं ताकि मृत लोगों की आत्मा को शांति मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *