सिख विरोधी दंगा :एसआईटी ने चार ठिकानों पर दबिश देकर दो आरोपियों को हिरासत में लिया
कानपुर,
कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगों के आरोपियों की तलाश में गुरुवार देर रात एसआईटी ने चार ठिकानों पर दबिश देकर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं गुजैनी में सात सिखों की हत्या कर शव जलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पूर्व पार्षद भरत शर्मा और उसके भाई योगेश शर्मा को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
डीआईजी एसआईटी बालेन्दु भूषण सिंह ने बताया कि आरोपी भरत शर्मा की बाईपास सर्जरी हो चुकी है। उसे ब्लड शुगर और बीपी भी है। परिवार वाले सुबह एसआईटी ऑफिस पहुंचे और उसके मेडिकल हिस्ट्री के दस्तावेज दिखाए। उन्हें बताया गया कि वे कोर्ट के समक्ष अपने कागजात रख सकते हैं।
बता दें कि 31 अक्तूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सिख विरोधी दंगे भडक़ गए थे। कानपुर में 127 सिखों की हत्या की गई थी। इसमें गुजैनी, निराला नगर, किदवई नगर सहित कई इलाकों में निर्मम हत्याकांड हुए थे।