सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बृद्धाश्रम का वर्चुवल किया निरीक्षण
मऊ,
शनिवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाह द्वारा जमीन बरामदपुर, मुहम्मदाबाद गोहना स्थित बृद्धाश्रम का वर्चुवल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संचालन स्व0 तपेश्वर राम, एनजीओ के प्रबंधक लक्षिराम प्रसाद, कर्मचारीजन एवं वृद्धजन उपस्थित रहे। पूछताछ के दौरान प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बृद्धाश्रम में कुल 52 बृद्धजन रह रहे हैं, जिनमें से 16 वृद्ध महिलाएं हैं। कोविड-19 के दृष्टिगत पूछताछ में बताया गया कि सभी वृद्धजन एवं कर्मचारीगण का वैक्सीनेशन कराया जा चूका है, उपयुक्त मात्रा में मास्क एवं संैनेटाइजर की व्यवस्था वृद्धजन हेतु की गयी है प्रतिदिन परिसर को सैनेटाइजेशन कराया जाता है। सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाह द्वारा वृद्धाजनों नियमानुसार वैक्सीन की बुस्टर डोज लगवाये जाने हेतु प्रबंधक वृद्धाश्रम को निर्देश दिया गया। वृद्धजनो के हेतु ठंड से बचाव के सम्बन्ध में पूछताछ में बताया गया कि सभी वृद्धजन हेतु रजाई, कम्बल, गर्म कपडे एवं सुबह-शाम अलाव तथा स्नान हेतु गर्म पानी की व्यवस्था की जाती है। इस दौरान वृद्धजनों को दिये जा रहे भोजन व नाश्ता के सम्बन्ध में पूछताछ पर प्रबंधक वृद्धाश्रम द्वारा बताया गया कि साप्ताहिक मीनू के अनुसार आज प्रात: नाश्ते में दलिया चाय, दोपहर भोजन में चावल, दाल, रोटी एवं सब्जी की व्यवस्था की गयी है, शाम के भोजन में रसेदार सब्जी, रोटी एवं चावल दिया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वृद्धजनों के लिए प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्ड एवं वृद्धापेंशन की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में वृद्धाश्रम प्रबंधक को अग्रिम कृत कार्यवाही से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान बृद्धजनों को एससी/एसटी एक्ट के सम्बंध में जानकारी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा बताया गया कि कोई भी बृद्धजन अपने पौत्र, दत्तक पुत्र, पौत्री सौतेली संतान से अपनी जीविका चलाने के लिए अपने जीवनचर्या के अनुरुप भरण-पोषण की मांग कर सकता हैं। इसके लिए उपजिलाधिकारी के पास स्वयं उपस्थित होकर प्रार्थनापत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग कर सकता है। इस अधिनियम के अन्तर्गत माता पिता को दस हजार रुपये की धनराशि भरण पोषण के रुप में दिलाया जा सकता हैं। वृद्धजनों द्वारा बताया गया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है, चिकित्सा सम्बन्धी कोई समस्या नही बतायी गयी।