श्रीनगर में कार्यकर्ताओं ने किया सीएम का भव्य स्वागत
श्रीनगर गढ़वाल।
शुक्रवार को जीवीके हेलीपैड पर सवा 11 बजे जैसे ही सीएम का हेलीकाप्टर उतरा तो कैबिनेट मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत, विधायक भरत चौधरी, विधायक विनोद कंडारी, विधायक मुकेश कोली सहित भाजपा पौड़ी जिलाध्यक्ष संपंत रावत, रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, भाजपा नेता सूरज घिल्डियाल, मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, नगर अध्यक्ष भाजपा गिरीश पैन्यूली सहित पार्टी के तमाम नेताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम पुष्कर धामी एवं डॉ हरक सिंह रावत के भी नारे लगाये गये। सीएम ने कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करने के बाद जीवीके हेलीपैड कार्यालय में बैठकर भाजपा कार्यकताओं की भेंट की। जीवीके हेलीपैड में भेंटवार्ता के बाद सीएम पुष्कर धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, डॉ. धन सिंह रावत, डॉ. सतपाल महाराज खुले वाहन में बैठकर जनता को अभिवादन करते हुए दिखाई दिये। जबकि दूसरी खुली कार में विधायक रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, पौड़ी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष समेट पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। श्रीकोट स्वीत पुल से कार्यकर्ताओं ने भव्य बाइक रैलियां निकालकर सीएम पुष्कर धामी का स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा फूल-मालाओं से श्रीकोट में सीएम का भव्य स्वागत करने पर सीएम काफी उत्साहित दिखाई दिये। सभासद विभोर बहुगुणा की ओर से सीएम के स्वागत में पूरी तैयारियां की गई थी। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने भी सीएम की रैली का अभिवादन करने के लिए अस्पताल के गेट पर मौजूद रहे। गर्मी होने के बावजूद रैली को भव्य बनाने में भाजपाईयों ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।