ध्यानी को केबिनेट मंत्री का दर्जा देने का किया स्वागत
चमोली।
वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र पुजारी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर मनोहर कांति ध्यानी के नेतृत्व वाली समिति उचित हल निकालेगी। यहां प्रेस बयान जारी करते हुए पुजारी ने कहा कि मनोहर कांति ध्यानी को चारधाम का अनुभव है। कई गूढ़ विषयों पर ध्यानी को जानकारी है। पुजारी ने ध्यानी को केबिनेट मंत्री का दर्जा देने का भी स्वागत किया है।