आयुष आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की
चमोली।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आटागाड़ रेंज द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यालय परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी ने योजना की शुरुआत करते हुए कई लोगों को अनार, आंवला सहित अन्य औषधीय पादपों का वितरण किया। इस अवसर पर रेंजर एनके नेगी, वन दारोगा प्रकाश नेगी, सभासद ममता डिमरी और कैलाश जोशी, जितेंद्र कुमार, मुकेश मैखुरी, दीपक शाह सहित कई लोग मौजूद थे।