खेल महाकुंभ के अव्वल खिलाड़ी हुई सम्मानित
पौड़ी। जयहरीखाल ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज खैरासैण में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। खेल महाकुंभ का शुभारंभ जवाहर नवोदय के प्राचार्य डा. वाई पी सिंह व ग्राम प्रधान सुनीता जुयाल द्वारा द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया । खेल महाकुंभ में अंडर14 व अंडर 17 वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज कमलखेत, इंटर कॉलेज खैरासैण, स्वामी हरिहरानंद स्कूल मलेथी, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैतपुर आदि स्कूलों के बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के तहत खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल, लंबी कूद, गोला फेक, दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर खेल प्रशिक्षक विनोद बिष्ट, प्रभारी प्रधानाचार्य दीपक काला, कृष्ण मोहन सिंह, चंद्र प्रकाश बिष्ट, मनोज लखेड़ा, अनिल वर्मा, प्रमोद कुमार, संदीप सिंह, राजेश सिंह, भुवनेश्वर थपलियाल, भास्कर देव बुडाकोटी आदि शामिल रहे। संचालन मदन मोहन डोबरियाल ने किया