रोडवेज स्टेशन पर बेहोश मिले युवक की मौत
रुद्रपुर
संदिग्ध परिस्थितियों में रोडवेज स्टेशन पर बेहोश मिले एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त प्रीत बिहार निवासी विद्याराम के रूप में की है। मृतक के परिजनों के अनुसार, वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। गुरुवार रात रोडवेज स्टेशन के पास एक युवक बेहोश पड़ा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को मृतक की पहचान प्रीत विहार निवासी 40 वर्षीय विद्याराम पुत्र तेजाराम के रूप में हुई। विद्याराम की मौत की सूचना पर उसकी पत्नी सोमवती और बच्चे भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।