एबीवीपी का सदस्यता अभियान शुरू
रुद्रपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्यता अभियान के तहत सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज रुद्रपुर में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को एबीवीपी के इतिहास के बारे में बताया गया। प्रदेश सह मंत्री रचित सिंह ने अभाविप के 75 वर्ष में प्रवेश करने पर अभाविप 75 वर्ष ध्येय यात्रा पुस्तक की जानकारी दी गई। जिला विद्यार्थी विस्तारक प्रहलाद राणा ने एबीवीपी से अधिकतम विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए विस्तार से रूपरेखा तय की गई। इस दौरान सदस्यता अभियान के प्रथम दिन 100 छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान रचित सिंह, प्रहलाद राणा, राहुल गुप्ता, कैलाश राठौर, प्रकाश दास, राहुल बिष्ट, दीपक भट्ट, नरेंद्र, पूजा, शिवानी, मोहिनी, ममता आदि छात्र छात्राएं रहे।