यूएसनगर-दून में अल्पसंख्यकों की सबसे ज्यादा समस्याएं

देहरादून। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विभिन्न विभागों में सबसे ज्यादा परेशानी यूएसनगर और देहरादून में हो रही है। आयोग के गठन से अब तक मिली 1200 शिकायतों में 30.58 फीसदी यानि 367 शिकायतें यूएसनगर की है। दून से 355, नैनीताल से 198, हरिद्वार से 175 शिकायतें मिली है। नया नगर, मेहुंवाला निवासी लॉ के छात्र मोहम्मद आशिक ने अल्पसंख्यक आयोग से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी। आयोग से उपलब्ध कराई जानकारी में बताया गया कि सबसे कम पांच-पांच शिकायत रुद्रप्रयाग और बागेश्वर से मिली है। साल 2004 से 2022 तक की अवधि में अल्मोड़ा से 22, चमोली से 18, चम्पावत से 12, पौड़ी से 16, पिथौरागढ़ से 15, टिहरी से 16,उत्तरकाशी से छह शिकायतें मिली। आयोग के सचिव जेएस रावत के मुताबिक स्कूलों में दाखिलों, तबादलों संबंधी, तहसीलों में प्रमाण पत्र न बनने, पुलिस द्वारा नहीं सुनने, जमीनों पर कब्जों, उच्चाधिकारियों द्वारा परेशान करने की शिकायतें आती है। सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों से लगातार शिकायत मिल रही है। जनसुनवाई का आयोजन कर शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। करीब सौ शिकायतें अभी विचाराधीन होगी। आयोग द्वारा जनसुनवाई में कई बड़े अफसर नहीं आते, जिस पर नोटिस जारी किए जाते हैं। साल 2004 से 2018 तक आयोग में हर वर्ष 43 से 86 तक शिकायतें आई। साल 2021 में 100 एवं 2022 में 106 शिकायतें मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *