दून की शमा ने मारी बाजी
रुड़की। दून पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में अपने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया। जिसमें शमा अहमद ने 96, अदीबा ने 95, अवनिक ने 94, अनन्या ने 90.6, आदित्य ने 91 व आशीष राजपूत ने 92, मो. तैमूर ने 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय प्रबंधन जहीर अहमद ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।