होनहारों ने नाम रोशन किया
रुडकी। सीबीएसई हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट में कस्बा स्थित स्कूलों का परिणाम अच्छा रहा। चरत निकेतन विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट में वंशिका ने 90.10, वंश कपिल ने 90.08, हाईस्कूल में प्रिया ने 92.4, जयश्री सैनी ने 92, रिया रोज ने 91.8 फीसदी अंक हासिल किए। स्कूल प्रबंधक चौधरी कुलबीर सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सूर्या क्लासेस में इंटरमीडिएट में प्रज्ञानश ने 94, रूद्र प्रताप ने 95, भूमि त्यागी ने 90, हाई स्कूल में आदित्य ने 93, वंदना ने 94 फीसदी अंक हासिल किए। स्कूल प्रबंधक ईसम सिंह चौहान ने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।