सिविल सर्विस और इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटे टॉपर
रुड़की। शुक्रवार को सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा परिणाम आए तो टॉपर आगे की तैयारी में जुट गए। ये बच्चे सिविल सर्विस, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं। सीबीएसई के स्कूलों में रिजल्ट की सूचना के बाद छात्र-छात्राएं पहुंचने लगे। जैसे-जैसे रिजल्ट आते गए मेधावियों के चेहरे पर मुस्कराहट आती रही। वह अपने दोस्तों का रिजल्ट देखने के लिए भी उत्साहित रहे। मेधावियों ने शिक्षकों और माता-पिता का आशीर्वाद लिया। 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मार्क सैमुएल आगे चल कर इंजीनियर बनना चाहते हैं। वह कहते हैं कि कभी पढ़ाई के घंटे निश्चित नहीं किए, लेकिन यह जरूर रहा कि टाइम मैनेजमेंट इस तरीके से किया, जिससे सब्जेक्ट को आसानी से पढ़ पाएं। उनका कहना है कि कोविड में आनलाइन पढ़ाई होती थी। अब आफलाइन पढ़ाई होने से लाभ मिला। वाणिज्य वर्ग में अच्छे अंक लाने वाले वैभव , पावनी शर्मा, मानिक शर्मा श्लोक आदि आगे चलकर सीए के तौर पर करियर बनना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी कर ली है।