आपदा पीड़ित किसानों को नि:शुल्क गेहूं-मटर बीज बांटा
नैनीताल।
ध्येय संस्था अध्यक्ष एडवोकेट हरीश चंद्र राहुल ने धारी ब्लॉक के आपदा पीड़ित किसानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने निजी संसाधनों से ग्रामीण किसानों को गेहूं एवं मटर के बीजों का निःशुल्क वितरण किया।
इस दौरान काश्तकारों ने उन्हें बताया कि उनकी आपदा से सैकड़ों नाली उपजाऊ भूमि बह गयी है। सेव, पूलम व खुमानी के बगीचे भी खत्म हो चुके हैं। इसके एवज में सरकार द्वारा मात्र एक हजार की आर्थिक मदद की बात की जा रही है। उन्होंने नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी।