मुख्यमंत्री धामी ने हर मुश्किल घड़ी में प्रदेश को आगे बढ़ाया: विकास भगत
हल्द्वानी
। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नायक बन कर उभरे हैं। जिन उम्मीदों के साथ जनता ने 2022 के चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भारी बहुमत से विजयी बनाया, उन उम्मीदों पर पुष्कर सिंह धामी खरे उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रेस्क्यू ऑपरेशन में पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विभागों का जो तालमेल बनाया और उस तालमेल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को जोड़ा। वह मुख्यमंत्री की राजनीतिक सूझबूझ का परिचय है। भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसके तहत लगभग 1 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू सरकार द्वारा किए गए हैं। जब यह काम धरातल पर उतरेंगे तो उत्तराखंड की युवाओं को रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।