सीडीओ कार्यालय में 12 को तालाबंदी करेंगे प्रधान
नैनीताल
विकास खण्ड भीमताल मुख्यालय में ग्राम प्रधानों का आंदोलन जारी रहा। शनिवार को महिला प्रधानों की उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीन नीतियों के चलते महिला पंचायत प्रतिनिधियों को धरने में बैठना पड़ रहा है जो सरकार के लिए शर्म की बात है। प्रधान अपने न्यायोचित 12 सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पर उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। द्वितीय शनिवार होने के बावजूद भी प्रधानों द्वारा मुख्यालय पर नारेबाजी की और निर्णय लिया कि सोमवार (12 जुलाई) को ब्लॉक के समस्त गांवों के प्रधान मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर तालाबन्दी करेंगे। यहां संगठन की अध्यक्ष हेमा आर्य, राधा कुल्याल, वीरेन्द्र कुमार, पूरन लाल, अनीता आर्य, नीमा आर्य, ललिता पलड़ीया, गणेश जोशी समेत कई ग्राम प्रधान मौजूद थे।