सास हत्या करने के बाद थाने पहुंचा दामाद
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र की महादेवपुरम कॉलोनी में दामाद अपनी सास की गला दबाकर हत्या करने के बाद थाने पहुंच गया। हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी दामाद ने रविवार रात को शराब पार्टी की थी। नशे में जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद वह घर से निकल गया और इधर-उधर घूमता रहा। सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे वह अपनी सास नरोता उर्फ बसंती पत्नी बिटटू 42 वर्ष निवासी रगढ़पुरा थाना नजीबाबाद हाल निवासी महादेवपुरम कॉलोनी के यहां पहुंचा, जहां कहासुनी के उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सिडकुल थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने पहले घर पहुंचकर पत्नी और अपने साढु को इसकी जानकारी। उसके बाद वह खुद थाने पहुंचा। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के दूसरे दामाद राजाराम निवासी चंडीगढ़ बीववाला थाना नजीबाबाद बिजनौर की शिकायत पर पुलिस ने पहले दामाद सोनम पुत्र कलवा निवासी मयूरवाला मोर बढ़िया थाना नजीबाबाद बिजनौर हाल रावली महदूद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है।