छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई
हरिद्वार। भूपतवाला स्थित राजकीय महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल के तत्वावधान में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कुमार शुक्ला ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं प्राध्यापकों को सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि नशा एक सामाजिक अभिशाप है इस को फैलने से रोकना हम सभी का उत्तरदायत्वि है। डॉ. अजय उनियाल ने कहा कि नशा बर्बादी का दूसरा नाम है। इस अवसर पर एंटी ड्रग सेल की संयोजक डॉ. प्रीतम कुमारी ने कहा कि महिलाओं को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. युवराज, डॉ. किरण त्रिपाठी, डॉ. भगवती प्रसाद पुरोहित, डॉ. शाकुंज राजपूत, डॉ. रूबी ममगाई, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. अर्चना वालिया, डॉ. आराधना सक्सेना, डॉ. प्रियंका परमार, डॉ. निविधया शर्मा, डॉ. प्रमिला विश्वास आदि उपस्थित रहे।