लापता मजदूर का शव मिला
रुड़की। चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मजदूर का शव सोलानी पुल के पास से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का इब्राहिमपुर देह निवासी सुनील कुमार 10 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में शाम के वक्त लापता हो गया था। परिजनों ने पुत्र की अपने स्तर से काफी तलाश की थी। लेकिन पुत्र के बारे में परिजनों को कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था। मंगलवार को सूचना मिली कि पुत्र का शव सोलानी नदी के पास पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।