चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार
रुड़की
सिविल लाइन्स कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि उप निरीक्षक कर्म सिंह चौहान, कांस्टेबल सुरेंद्र लाल और शूरवीर सिंह को सूचना मिली कि ढंडेरा में गुरुवार देर रात के वक्त एक बाइक सवार संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शुभम वर्मा को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि कुछ समय पूर्व खंजरपुर से यह मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी को 2017 मॉडल की चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।