शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति करने गए किसान के साथ मारपीट
रुड़की
शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति करने गए किसान के साथ दूसरे किसान ने मारपीट की। विरोध करने पर आरोपी के पिता ने भी उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव उदलहेडी निवासी किसान संजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 20 नवंबर की दोपहर को उत्तम शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति करने के लिए गया था। जहां पर टोकन लेने के लिए काफी भीड़ थी। जब वह टोकन लेने पहुंचा तब एक दूसरे किसान ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने इसकी शिकायत उसके पिता से की तो उसने भी पीड़ित के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।