नेता प्रतिपक्ष ने गरीब परिवारों के लिए खाद्य सामग्री भेजी
चमोली। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जोशीमठ नगर के भू-धंसाव से प्रभावित अत्यंत गरीब तबके के पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री भेजी। पूर्व प्रमुख जोशीमठ प्रकाश रावत ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष भू-धंसाव की घटना शुरू होने के बाद दो बार जोशीमठ का भ्रमण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष ने नगरवासियों को आश्वस्त किया है कि यदि जल्द उनकी इस विपदा का सरकार उचित समाधान नहीं करती है तो लोगों की पीड़ा को सड़क से सदन तक उठाया जायेगा। उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा 150 से अधिक परिवारों हेतु खाद्य सामग्री भेजी गई है, जिसमें प्रत्येक पीड़ित परिवार हेतु 10 किलो चावल, 10 किलो आटा , दाल , तेल आदि के पैकेट बना कर भेजे गए हैं, जिन्हें स्थानीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर के दौडिल, न्यू रविग्राम, रविग्राम, एटी कंपनी और गांधीनगर आदि मोहल्लों में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा जा रहा है। कांग्रेसी नेता पूर्व सभासद लक्ष्मी लाल, हरेंद्र राणा, धर्मेंद्र नेगी, रजनीश पंवार, सूरज सैलानी, करण सिंह आदि ने बताया कि उनके द्वारा घर-घर जाकर लोगों का हाल जाना जा रहा है। इस सामग्री को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।