कैंट और राजपुर विस क्षेत्र के युवाओं ने किया रक्तदान

देहरादून

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर कैंट विधानसभा और राजपुर रोड विधानसभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंट विधानसभा के शिविर का शुभारंभ जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म हाउस में विधायक सविता कपूर ने किया। कहा कि पूरे देश मे पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आज पीएम का जन्म दिवस मना रहा है। उन्होंने देश को विश्व पटल अलग पहचान दिलाने वाले पीएम के दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर संगठन महामंत्री अजेय कुमार, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, महानगर अध्यक्ष सीता राम भट्ट, सतेंद्र नेगी, विनोद सुयाल, विनय गोयल, जोगेंद्र पुंडीर, बबलू बंसल, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, संतोष कोठियाल, सुमित पांडेय, शेखर नौतियाल, अभिषेक शर्मा, अतुल बिष्ट, सूरज बिष्ट मौजूद रहे। इधर, महानगर कार्यालय में राजपुर विधानसभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजपुर रोड विधायक खजान दास महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंत्री रतन सिंह चौहान, कार्यक्रम संयोजक आशीष रावत, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, विजय थापा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी पूनम शर्मा, हरीश डोरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *