सरकारी राशन की दुकानों को सजाया संवारा जाएगा

मथुरा।

जिलेभर में गुरूवार को अन्न महोत्सव मनाया जाएगा। शहर से गांव तक सरकारी राशन की दुकानों को सुंदर तरीके से सजाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शासन ने कार्यक्रम को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी ने बैठक ली, जिसमें पांच अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव के क्रियान्यन के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद की प्रत्येक उचित दर दुकान पर नोडल ऑफिसर, पर्यवेक्षण अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यूटि लगायी जाएगी। प्रत्येक दुकान पर साफ सफाई, टैन्ट 100-150 लाभार्थियों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था होगी। उचित दर दुकानों पर प्रत्येक लाभार्थी मास्क लगाकर आएंगे। जनप्रतिनिधियों के लिए चाय पानी की व्यवस्था होगी, मचीय कार्यक्रम (जैसे कवि सम्मेलन, नाट्य कार्यक्रम, सास्कृतिक कार्यक्रम) की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक दुकान पर प्रधानमत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रचार प्रसार के लिए बैनर होर्डिंग्स आदि लगाए जाएंगे। ऐसे लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है। जिन्हें राशन कार्ड के अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड इत्यादि का भी लाभ मिल रहा हो। जहां राशन दुकानों पर पर्याप्त स्थान उपलब्ध न हो उस ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में टेन्ट आदि लगाने एवं पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। प्रधानमत्री का उद्बोधन सुनने के लिए टेलीवीजन की व्यवस्था सबंधित उचित दर विक्रेता द्वारा की जायेगी तथा लाभार्थियों को इस स्थान पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। समारोह में ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहेंगे। शहरी क्षेत्र में यदि दुकानों पर स्थान उपलब्ध नहीं है, तो निकट के सामुदायिक भवन अथवा हॉल इत्यादि में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शहरी क्षेत्र की जो दुकानें सकरी गलियों में स्थित हैं, वहां वितरण के समय पूर्व में 100 लाभार्थियों को 10-10 के क्रम में कूपन बॉटकर, निमंत्रण पत्र भेजकर 10-10 लाभार्थियों को क्रमशः वितरण के लिए आमंत्रित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के लिए टेलीविजन सेट स्थापित कराया जायेगा। टेलीविजन सेट की स्थापना ऐसे स्थान पर की जाएगी जो सुरक्षित हो तथा उपस्थित जन-मानस को सुगमता से दिखाई दिया जा सके। प्रत्येक उचित दर दुकान पर बैग्स एवं खाद्यान्न उपलब्ध हो जाए तथा आमत्रित किये गये लाभार्थियों के बैग तैयार करा लिये जाएंगे। प्रत्येक उचित दर की दुकान पर कार्यक्रम के दिवस में उपस्थित रहने के लिए एक मुख्य अतिथि का चयन कर किया गया है।
यदि ग्राम पंचायत में कोई भी राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त महानुभाव समाजसेवी शहीद की विधवा अथवा माता पिता हो से वितरण का शुभारम्भ कराया जा सकता है अन्यथा की स्थिति में ग्राम प्रधान के द्वारा वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। समस्त उचित दर दुकानों को फूल मालाओं आदि से सुसज्जित किया जायेगा। दुकानों को उस स्थान की परम्पराओं के अनुरूप भी सजाया जा सकता है। सूचना विभाग द्वारा प्रधानमत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए स्टैन्डी उपलब्ध करायी गयी है, उस स्टैन्डी को सभी उचित दर दुकानों पर अनिवार्य रूप से लगायी जायेगी। प्रत्येक उचित दर दुकान की ई-पॉस मशीन को पूर्व में ही सम्बन्धित कोर्डिनेटर द्वारा भली-भांति चैक करा लें, कोई भी मशीन खराब न हो।
बैठक में सभी उप जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित सभी तहसीलों के पूर्ति निरीक्षणगण उपस्थित थे।

25 स्थानांे पर आयोजित होगा अन्न महोत्सव
‘अन्न महोत्सव‘‘ के अवसर पर लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से संवाद स्थापित किया जायेगा। टेलीवीजन की व्यवस्था संबंधित उचित दर विक्रेता द्वारा की जायेगी। समारोह में ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक उचित दर दुकान पर कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए एक मुख्य अतिथि का चयन किया जायेगा। यदि ग्राम में कोई भी राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त महानुभाव समाजसेवी, शहीद की विधवा अथवा माता-पिता हो, तो उससे वितरण का शुभारम्भ कराया जा सकता है। अन्यथा की स्थिति में ग्राम प्रधान के द्वारा वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। श्री चहल ने बताया कि अन्न महोत्सव के संबंध में जनपद की 25 उचित दर दुकानों को चिन्हित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *