यूपी के हर ब्लॉक में रोजगार मेला – हर रोज 100 लोगों को जॉब गारंटी
लखनऊ
यूपी सरकार 24 मार्च यानी आज से प्रदेश के सभी ब्लॉकों में रोजगार मेले लगाकर नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी. हर ब्लॉक में कम से कम 100 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उत्तर प्रदेश में सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी 822 ब्लॉकों में रोजगार मेला लगाया जा रहा है. सेवायोजन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से 24 मार्च को एक साथ मेला लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सेवायोजना विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगाए जाने वाले रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार मिले, इसकी पुख्ता तैयारी की गई है. लखनऊ के सभी आठों ब्लॉकों में नौकरी देने वाली संस्थानों से संपर्क किया गया है. मेले में सेवायोजन विभाग में पंजीकृत युवाओं को ही मौका दिया जाएगा. ग्रामीण बेरोजगार युवा पहले से या मौके पर ही ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।
इस मेले के तहत हर एक ब्लॉक में कम से कम 100 लोगों को उसी दिन रोजगार मिले इसका लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एक दिन में 82 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास है. इस मेले में स्थानीय एवं प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षा योजना की जानकारी देने के साथ उनका रजिस्ट्रेशन करने और उन्हें आयुष्मान योजना के तहत कार्ड भी दिया जाएगा।