विस भर्ती और पेपर लीक मामले पर एबीवीपी का धरना प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल। विधानसभा में हुई भर्तियों एवं यूकेएसएसएससी परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने यहां धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की। कहा युवाओं के भविष्य के साथ जिस स्तर से भी छलावा व कुठाराघात किया जा रहा है उसका संगठन की ओर से घोर विरोध किया जाएगा। कहा कि एबीवीपी युवाओं के साथ मिलकर इन मामलों का विरोध करेगा। गुरूवार को गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर गेट पर धरना प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य ऋतांशु कंडारी, प्रदेश सहमंत्री संदीप राणा ने कहा कि बेरोजगार युवा बड़ी मेहनत से भर्ती परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा रहता है, लेकिन इन भर्तियों में बड़े स्तर पर घोटाले होने से युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। सिस्टम की अनदेखी व लापरवाही के कारण नियुक्तियों में घोर धांधलियां हो रही हैं। जिसके कारण तैयारी करने वाले युवाओं के हौसले पस्त हो गए हैं। उन्होंने तत्काल इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मौके पर विभाग संगठन मंत्री शास्वत खंडूड़ी, जिला संयोजक अमन पंत, विभाग संयोजक गौरव मोहन, अंजली रावत, जसवंत राणा, रोबिन बिष्ट, दीपांशु, आशु पंत, दीपक चौधरी, राहुल पंवार आदि मौजूद रहे।