आचार संहिता उल्लंघन में प्रचार वाहन सीज
अयोध्या
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के आदेशक्रम में विधान चुनाव 2022 के दृष्टिगत आचार संहिता के पालन कराने को पुलिस सख्त है। एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर के निर्देशन व सीओ सदर के प्रवेक्षण में महराजगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह की टीम सघन जांच कर रही है। सोमवार को थाने के एसआई मुन्नीलाल चैधरी की टीम मया बाजार तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वाहन संख्या यूपी 42बीटी 6849 टेम्पो जिस पर पीछे चुनाव प्रचार का पोस्टर चिपका हुआ था व गाड़ी के ऊपर दो हार्न व गाड़ी मे एक मशीन रखकर बिना अनुमति के चुनाव प्रचार किया जा रहा था जो आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में मिलने पर केस दर्ज करते हुए सीज कर दिया गया।