फांसी लगाकर किशोरी ने की आत्महत्या
अयोध्या
अज्ञात कारणों से सोमवार दोपहर बाद 20 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर मोहल्ले के लोग दुखद घटना से स्तब्ध हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कैंट कोतवाली अंतर्गत गुप्तार घाट निवासी 20 वर्षीय अंजली निषाद पुत्री सुभाष निषाद शाम करीब 04 बजे फांसी के फंदे पर झूल गई। इसके पीछे के कारणों का किसी कोई पता नहीं। घटना की जानकारी पर भाई प्रदीप निषाद शाम करीब 5:00 बजे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ विजय हरी आर्य ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवा दिया। जिसके कुछ समय बाद ही मृतका अंजलि निषाद के परिजनों द्वारा शव लेकर कर चले जाने की सूचना ड्यूटी पर तैनात फार्मेसिस्ट संजय गुप्ता द्वारा कोतवाली नगर पुलिस मेमो भेज कर दी गई है।