मुरादाबाद में रेलवे ऑक्सीजन के लिए तैयार रैंप तैयार

मुरादाबाद

मुरादाबाद में  प्राणवायु आक्सीजन एक्सप्रेस में सीधी आ सकेगी। कोरोना पीड़ितों की सांसों के लिए जरूरी आक्सीजन एक्सप्रेस को लाने के लिए रेलवे ने मालगोदाम पर प्लेटफार्म तैयार कर लिया। रेलवे ने आपदा काल को देखते हुए मालगोदाम पर रैंप निर्माण पूरा कर लिया। आक्सीजन टैंकर को लाने ले जाने के लिए प्लेटफार्म को भी सुधारा।
देश भर में आक्सीजन की किल्लत से जारी है। इस बीच रेलवे की ओर से आक्सीजन एक्सप्रेस संचालित की जा रही है। झारखंड में बोकारो से आक्सीजन एक्सप्रेस मंडल में पहुंच रही है। अब मुरादाबाद में एक्सप्रेस को लाने के लिए रेलवे ने तैयारी कर ली।  रेल प्रशासन ने आपदा स्थिति को देखते हुए रामपुर मालगोदाम को भी संवारने की तैयारी शुरू कर दी। रेल इंजीनियरों और अफसरों ने मालगोदाम पर आक्सीजन टैंकर के लिए रैंप बनाने का काम शुरू कर दिया। रेलवे ने चौबीस घंटे में रैंप बना लिया। प्लेटफार्म को भी सुधारा गया है।
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि देर रात मालगोदाम पर रैंप का निर्माण पूरा कर लिया। लोडेड ट्रकों से रैंप पर ट्रायल किया गया। आक्सीजन एक्सप्रेस को अब मुरादाबाद में लाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *