जनआशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय राज्यमंत्री का लोगों ने जोरदार किया स्वागत
मलिहाबाद, लखनऊ।
केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने अपनी ससंदीय क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा यात्रा निकाली जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओ तथा समर्थकों ने दो दर्जन से अधिक जगहों पर स्वागत किया।रहीमाबाद, ससपन, भतोईया, मलिहाबाद, तिवारी खेड़ा, गहदो, रहटा में जन सैलाब को संबोधित करते हुए केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में गरीबों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया और इस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है इसके अलाव कोरोना महामारी मे आक्सीजन कि कमी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक जय देवी कौशल ने माल और काकोरी में मेरे निधि से मलिहाबाद में आक्सीजन प्लांट लगवाया इसके अलावा उज्जवल योजना के तहत ग्यारह करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिए। उन्होंने कहा अन्य सरकारों में जहां लोगों को आठ दस घंटे बिजली मिलती थी वहीं अब लोगों को अट्ठारा से बीस घंटे बिजली मिलती है इसके अलावा मोदी सरकार में जनहित में केई अहम फैसलों का लाभ आम जनता को मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, होमगार्ड, रोजगार सेवकों, आशा बहुओं, के मानदेय में वृद्धि की है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जय देवी कौशल, ज़िला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष राम विलास रावत, ब्लाक प्रमुख मलिहाबाद निर्मल वर्मा, मीनू वर्मा, अनुसूचित मोर्चा के उपाध्यक्ष विकास किशोर, उमाशंकर त्रिपाठी, सतेन्द्र अगनोहोत्री, चंद्र मोहन त्रिपाठी, राजेंद्र तिवारी, अशोक अर्कवंशी, राम सेवक गुप्ता, हरगोविंद अवस्थी, के एल दुबे, मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह, पंकज गुप्ता, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं समर्थकों सहित इलाके के दर्जनों ग्राम प्रधानों सहित सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद थे। रहीमाबाद चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन सुशील गुप्ता ने किया।