नगर पंचायत के धन का किया जा रहा है बंदरबांट
लंभुआ,सुल्तानपुर
लंभुआ नगर पंचायत कार्यालय में विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है।सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। कस्बे में घटिया किस्म की एलईडी लाइट लगाकर लाखों रुपए वारा न्यारा किया गया है। माह भर में आधा से ज्यादा लाइट खराब हो गयी। नगर पंचायत की तरफ से मात्र कस्बे भर में ही 200 एलईडी लाइटें लगाई गई थी। 17लाख 87,000 रुपए एलईडी लाइट लगवाने के लिए खारिज किया गया था। लगभग 8,935 रुपए की दर से लाइटें लगाई गई । इन खराब लाइटों के लिए कौन जिम्मेदार होगा । इतनी महंगी लाइट आखिर कैसे इतनी जल्दी खराब कैसे हो गयी। जांच के बाद ही असली हकीकत सामने आएगी। लंभुआ नगर पंचायत का मामला बताया जाता है।