विधायक ने 40 परिवारों को सीएम राहत कोष के चेक बांटे
रुद्रपुर
विधायक राजकुमार ठुकराल ने ग्राम महतोष में 40 परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत आठ हजार की आर्थिक सहायता के चेकों का वितरण किया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री राहत कोष से हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए वह सदैव प्रयासरत रहे हैं और आगे भी जरूरतमंदों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने सभी से सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होंने कहा केन्द्र और प्रदेश सरकार की ओर से गरीब और दबे कुचले वर्ग के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, विप्लव विश्वास, अशोक, पंचानंद, प्रभाष, विशो देवी, चितरंजन, ठाकुर विश्वास, नवी जान, मुतीश कुमार, मनोज, नरेश, जगदीश गुम्बर, सुनील कुमार, आनंद शर्मा, विशाल मेहरा रहे।