पोर्टेबिलिटी वाले कार्ड धारकों को 29 व 30 को मिलेगा मुफ्त राशन
मुरादाबाद
हर जिले में इस समय 31 तक मुफ्त राशन वितरण का काम चल रहा है। इन राशन कार्ड धारकों में कई सौ ऐसे हैं जो दूसरे जिले और राज्य से आकर यहां काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को सरकार ने पोर्टेबिलिटी योजना के तहत राशन देने की व्यवस्था की है। जिले में इस योजना से राशन लेने वाले कार्ड धारकों के लिए इस बार 29 व 30 मई का दिन तय किया गया है। इस दिन ऐसे कार्ड धारक इस योजना के तहत जिन दुकान पर राशन का स्टाक होगा वहां से राशन ले पाएंगे।
मुरादाबाद में चौदह से 31 मई के बीच मुफ्त राशन वितरण की व्यवस्था शुरू की गई। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते राशन वितरण कराया जा रहा है। जिले में 5 लाख 56हजार कार्ड धारक है जिसमें से 30 हजार अंत्योदय के कार्ड धारक है। वहीं दस हजार ऐसे कार्ड धारक हैं जो पार्टेबिलिटी योजना के तहत अपने क्षेत्र के राशन डीलर की जगह दूसरे राशन डीलर से राशन लेते हैं। इधर इन कार्ड धारकों को लेकर कई क्षेत्रों में डीलर व कार्ड धारकों में कहासुनी की शिकायतें हुई। इस मामले में जब जिला आपूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह से बात की, तो उन्होंने बताया कि पोर्टेबिलिटी वाले कार्ड धारकों को इस बार 29 व 30 मई को राशन मिलेगा। राशन उन डीलर से ही लेने होगा जिनके पास उस स्टाक होगा। इसके लिए सभी राशन डीलर व कार्ड धारकों को जानकारी दे दी गई है।